
कोरबा /कटघोरा: छत्तीसगढ़ के कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू कलह के चलते एक निर्दयी पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। यह भयावह वारदात रात करीब 4 बजे की है, जब पति गोपाल अग्रवाल ने अपनी पत्नी पीड़िता को कार में बैठाकर घर से कुछ दूरी पर स्थित पुराने दुर्गा पंडाल के पास ले गया। यहां उसने पहले से बोतल में रखे पेट्रोल को पीड़िता पर डालकर उसे आग लगा दिया। आग की लपटों से घिरी महिला ने किसी तरह दौड़कर सड़क की ओर गई अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन वह गंभीर रूप से झुलस गई।
